डॉ रोशनी किरण को मिला संत नामदेव विधा पुरस्कार


मुंबई। महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी द्वारा साहित्यकारों को बांद्रा के रंगशारदा में सम्मानित किया गया, जिसमें साहित्यकार डॉ रोशनी किरण की क़िताब,कस्तूरी अंतर बसै ( दोहा _सतसयी ) को भी " संत नामदेव " विधा पुरस्कार में कांस्य मिला । अकादमी अध्यक्ष सुधीर मुनगंटीवार, कार्याध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) शीतला प्रसाद दुबे  , पुरस्कार प्रदाता अभिनेता मनोज जोशी , अकादमी सदस्य गजानन महतपुरकर  , प्रोफेसर (डॉ.) सुनील कुलकर्णी एवं प्रोफेसर (डॉ.) करुणाशंकर उपाध्याय द्वारा डॉ रोशनी किरण को यह सम्मान दिया गया। पुरस्कार समारोह में उन्हें सरस्वती _ वन्दना करने का भी सम्मान मिला ।

Post a Comment

0 Comments