प्रकाश सुर्वे के प्रयासों से नैंसी कॉलोनी की सड़क बनेगी सीमेंटेड


मुंबई। मागाठाणे विधानसभा के शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे के लगातार प्रयासों के चलते मुंबई महानगरपालिका द्वारा बोरीवली के नैंसी कॉलोनी की सड़क सीमेंट कंक्रीट का बनने जा रही है। महापालिका द्वारा इस सड़क के निर्माण के लिए वर्क आर्डर निकाला जा चुका है। शनि मंदिर चौगुले नगर से नैंसी कॉलोनी तक पहले यह प्राइवेट सड़क थी, जिसके चलते महापालिका तथा जनप्रतिनिधि इसकी मरम्मत नहीं करा पाते थे। सुर्वे के लगातार प्रयासों के चलते अब यह सड़क सीमेंट कंक्रीट की बनने जा रही है। सीमेंट कंक्रीट की सड़क बनने की खबर पाकर नैंसी कॉलोनी के लोग बेहद खुश नजर आ रहे हैं तथा स्थानीय लोगों ने इसके लिए प्रकाश सुर्वे को धन्यवाद दिया है।

Post a Comment

0 Comments