भायंदर। आमतौर पर त्योहारों के दिन लोग अपने परिवार के साथ खुशियां मनाते नजर आते हैं। परंतु शिवसेना की पूर्व नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे ने श्रीराम नवमी के पावन अवसर पर अपने वार्ड में स्थित न्यू गोल्डन नेस्ट कॉम्प्लेक्स में मेन गेट सोनम आंगन से सोनम बसेरा तक और सोनम अन्नपूर्णा से सोनम आकांक्षा तक गटर पर स्टैंप कांक्रीट डालने के काम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता शैलेश पांडे संपर्क प्रमुख सुरेश दुबे तथा कॉम्प्लेक्स के वरिष्ठ नागरिक एवं फेडरेशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments