आज से तीन दिवसीय शिवोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

 


विरार. राजीव यशवंत पाटील शैक्षणिक व सांस्कृतिक कला क्रीड़ा संस्था द्वार आयोजित श्रीशिवराज्याभिषेक दिनोत्सव सेवा समिति, दुर्गराज रायगड, अमेय क्लासिक क्लब , विरार व स्थानीय कामगार संघ के सहयोग‍ से शिवजयंती उत्सव (तिथि अनुसार) विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन विरार पश्चिम के यशवंत नगर स्थित अमेय क्लासिक क्लब में आयोजित किया जा रहा हैं। तीन दिवसीय उक्त कार्यक्रम 10 मार्च दिन शुक्रवार से 12 मार्च दिन रविवार  सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक आयोजित किया जाएगा। उक्त जानकारी अमेय क्लासिक क्लब संचालिका ग्रीष्मा राजीव पाटील ने पत्रकार परिषद के दौरान दी । इसके साथ ही ग्रीष्मा राजीव पाटील ने कहा कि अब तक 3000 से ज्यादा विद्यार्थियों का निःशुल्क पंजीकरण किया गया हैं। इस दौरान शिवकालीन शस्त्र, शिवकालीन राजघराना व ब्रिटिश भारतीय नारी, गड- किला की फोटो प्रदर्शनी, छत्रपति शिवाज महाराज की फोटो प्रदर्शनी, शिवकालीन ऐतिहासिक मोडी लिपि में लिखे पत्रों के प्रदर्शन के साथ ही ग्रंथ प्रदर्शन व बिक्री, किला निर्माण, रंगोली के माध्यम से शिक चरित्र दर्शन कराए जाएंगे। इसके साथ ही छत्रपती शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित प्रसिद्ध नाटक शिवगर्जना सहित कई  सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। 



 

Post a Comment

0 Comments