मुंबई। सामाजिक संगठन 'ब्राम्हण एकता मंच चैरिटी ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह इस वर्ष रविवार 26 मार्च 2023 को सुबह 11 बजे से श्री राम मंदिर ट्रस्ट पश्चिम एक्सप्रेस हाईवे, जनता कॉलोनी, इस्माईल युसूफ कॉलेज के पास, जोगेश्वरी पूर्व मुंबई में आयोजित किया गया है। इस अवसर पर ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित स्मारिका-2023 का विमोचन एवं एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया है । भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद सुधांशु त्रिवेदी प्रमुख अतिथि और राजेश कुमार मिश्र तथा उद्योगपति लल्लन तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में
उपस्थित रहेंगे। सम्मान समारोह में समाजसेवी व उद्योगपति विद्याधर मिश्र, रमेश कुमार द्विवेदी, शिवेंद्र कुमार मिश्र, जनार्दन पांडेय तथा राजेश कुमार त्रिपाठी को 'ब्राह्मण भूषण' सम्मान से अभिनंदित किया जाएगा। इस अवसर पर अपने-अपने क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल करने वाले कई व्यक्तित्वों को 'ब्राह्मण गौरव' सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी मंच के अध्यक्ष पंडित एस.एन मिश्रा और उपाध्यक्ष प्रमोद उपाध्याय ने दिया । हास्य कवि सुरेश मिश्र के संचालन में आयोजित इस सम्मान समारोह में पूर्व आयुक्त कमला शंकर मिश्र, प्रेम कुमार पांडे, राजीव मिश्र सहित कई लोग काव्य पाठ करेंगे । मंच के कोषाध्यक्ष मिथिलेश मिश्र ने स्वजातीय बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने की अपील की है।
0 Comments