जौनपुर।उत्तर प्रदेश की पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री श्रीमती संगीता यादव को सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर जनपद जौनपुर में खुशी की लहर देखी जा रही है। संगीता यादव ने महिला सशक्तिकरण, दहेज विरोधी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रही हैं । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इनकी सक्रियता को देखकर, इन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी है । उन्हें यह जिम्मेदारी दिए जाने पर विशेष तौर पर जनपद की महिलाओं में खुशी की लहर है । महिलाओं में शशि यादव, कामना सिंह, ममता विश्वकर्मा आदि ने उन्हें बधाई दे तेरी खुशी जाहिर की है। ज्ञातव्य है कि संगीता यादव बदलापुर की रहने वाली हैं।
0 Comments