मैंग्रोज की कटाई पर दर्ज हुआ मामला

 


वसई : वालिव पुलिस ने सरकारी जमीन पर मैंग्रोज पेड़ों की कटाई कर मिट्टी की भरनी एवं अवैध रूप से दीवार खड़ी करने के मामले में यूसुफ कुरैशी के बेटे इलाइट डेव्हलपर्स के प्रोपराइटर शादाब युसुफ कुरेशी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

दर्ज मामले के अनुसार इलाइट डेव्हलपर्स के प्रोपराइटर शादाब युसुफ कुरेशी द्वारा ज्युचंद्र स्थित सर्वे क्रमांक 91/1, में 1.72.06 हेक्टेयर भूमि से मैंग्रोज पेडों की कटाई कर मिट्टी भरनी एवं अवैध रूप से वाल कम्पाउंड तैयार किया जा गया था. जिसकी शिकायत स्वप्नील डिकुन्हा ने जुचंद्र के तलाठी को मोबाइल के माध्यम से की थी. इसी शिकायत के आधार पर अध्यक्ष वन समिति तथा उप विभागीय अधिकारी वसई आदि ने उक्त स्थान का निरीक्षण किया. निरीक्षण में जानकारी मिली कि उक्त भूमि पर मैंग्रोज की कटाई कर मिट्टी से पाटने के साथ ही उक्त स्थान पर अवैध रूप से बाउंड्रीवाल तैयार किया जा रहा है. उक्त मामले में वसई तहसीलदार उज्ज्वला भगत के निर्देश पर वसई तहसील कार्यालय के कर्मचारी श्रीकुमार पृथ्वीराज होगाडे की शिकायत पर वालिव पुलिस ने शादाब युसुफ कुरेशी के खिलाफ भारतीय पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 की कलम 15.19 के तहत मामला दर्ज किया है। संबंधित मामले में पुलिस आगे की  कार्रवाई में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments