भदोही से लेकर मुंबई तक चर्चा में बने पत्रकार अंकित पाण्डेय

भदोही।आदर्श कोतवाली गोपीगंज के अंतर्गत ग्राम सभा कौलापुर निवासी विनोद पाण्डेय के सुपुत्र पत्रकार अंकित पाण्डेय अपने कार्य से जन्मभूमि भदोही से लेकर कर्मभूमि मुंबई तक लोगो की चर्चा में बने है।पत्रकार अंकित पाण्डेय भदोही में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित करवाना पुरस्कार वितरण करना,कावरियो हेतु निशुल्क शिविर, शिक्षा क्षेत्र, व समाजसेवा में बढ़ चढ़कर भाग लेते है।इसी कारण भदोही में बहुत कम समय में पत्रकारिता में आकर लोगो के दिल में जगह बना लिए है।वही मुंबई की बात की जाय तो कई संस्था द्वारा अभी तक सम्मानित हो चुके है।पत्रकार अंकित पाण्डेय ने बताया ये मेरा सम्मान नही है भदोही का सम्मान है और मेरे माता पिता गुरुजन का आशीर्वाद है ।जो इस नाचीज़ को सम्मान मिल रहा है।उन्होंने बताया की वो एक साधारण परिवार से है फिर भी शुरू से समाजसेवा करने का जुनून चढ़ा।आगे भी होता रहे यही ईश्वर प्रार्थना है।वो ये भी चाहते है उनके बाद उनका प्रथम पुत्र आदित्य पाण्डेय भी लोगो के दिल में जगह बनाएं अपने कार्यों से।

Post a Comment

0 Comments