मुंबई।सत्र के दूसरे दिन प्याज और कपास का मुद्दा उठाने के बाद आज तीसरे दिन महाविकास अघाड़ी के विधायकों ने बिजली और गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के मुद्दे पर आक्रामक रुख अख्तियार किया. विधानसभा में विपक्ष के नेता अजितदादा पवार और विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे के नेतृत्व में महाविकास अघाड़ी के विधायकों ने विधान भवन की सीढ़ियों पर शिंदे-फडणवीस सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। विधायक प्रसाद लाड, राम सातपुते, प्रवीण दरेकर जिन्होंने गठबंधन सरकार के दौरान बिजली मुद्दे पर चोर मचाए शोर की सामग्री वाला बैनर फहराकर विरोध किया किसानों की बिजली काटना बंद करो, धिक्कार है घरेलू गैस के दाम बढ़ाने वाली सरकार पर, धिक्कार है किसान विरोधी सरकार का, धिक्कार है किसानों की बिजली काटने वाली सरकार पर, किसानों को 12 घंटे बिजली दो या कुर्सियाँ गिरा दो, महाराष्ट्र की बत्ती गुल , खोके सरकार की जेब भरी, महाविकास अघाड़ी के विधायकों ने ऐसे जोरदार नारे लगाए।
0 Comments