सफाईकर्मियों के वेतन घोटाले में शामिल ठेकेदार के खिलाफ दर्ज हो एफआईआर –एड रवि व्यास

 

भायंदर ।  मनपा के अंतर्गत सार्वजनिक शौचालय के सफाईकर्मियों के वेतन में हुए घोटाले में दोषी ठेकेदार को मनपा बचाने का प्रयास कर रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष एड रवि व्यास ने यह आरोप मनपा प्रशासन पर लगाया है। व्यास ने एक पत्र लिखते हुए कहा कि ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट कर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाए तथा उसका साथ देने वाले  अधिकारियों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो(एसीबी) से जांच कराई जाये। गौरतलब है कि इससे पहले भी व्यास एक पत्र मनपा आयुक्त को लिख चुके है। व्यास के मुताबिक प्रति सफाई  मजदूर 30 हजार तथा प्रति सुपरवाइजर 35 हजार रुपया ठेकेदार को मनपा से मिलता था जबकि वह सिर्फ 3000 से लेकर 9000 रुपया ही मजदूरों को वेतन देता था। व्यास ने बताया कि शहर के करीब डेढ़ सौ से अधिक सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई, मरम्मत तथा देखरेख का ठेका मे.शाइन मेंटिनेस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को नवंबर 2020 में दिया गया था। लगातार शिकायतों के चलते बीते साल सितंबर में ठेका रद्द तो कर दिया गया लेकिन उसे ब्लैक लिस्ट और उसके खिलाफ पुलिस में अपराधिक मामला दर्ज नहीं कराया गया। अलबत्ता उसकी बिलों का भुगतान किया जाता रहा। इन संदर्भ में मनपा आयुक्त से संपर्क नही हो सका है। गौरतलब है कि उक्त ठेकेदार को लेकर मनपा को लगातार शिकायतें मिलती रही है। कुछ महीने पूर्व ठेकेदार द्वारा पूरा वेतन न देने पर एक महिला ने आत्महत्या का भी प्रयास किया था।

Post a Comment

0 Comments