जौनपुर। मछलीशहर के सांसद बी पी सरोज ने बेलवा मंडल के बेलवा बूथ पर भाजपा कार्यकर्ता अनुज जायसवाल के आवास पर प्रधानमंत्री जी के मन की बात की बात कार्यक्रम को सूना।इस बार प्रधानमंत्री जी मन की बात का 99वां संस्करण लेकर जनता के बीच उपस्थित थे।सांसद बी पी सरोज ने उपस्थित कार्यकर्ताओं और ग्रामिणो को बताया कि मन के बात कार्यक्रम को अधिक से अधिक लोग अवश्य सूने, इसके माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी आम जनमानस से संवाद करते हैं।इस अवसर पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष राज कष्ण शर्मा, ,अनुज जायसवाल, प्रवीण पाण्डेय, संजीव गुप्ता, राजकुमार जायसवाल पूर्व प्रधान, राधेश्याम उपाध्याय, संतोष सरोज, जितेंद्र पाठक,राजू अली,रवि, गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
0 Comments