भोरी महुजदा निवासी राकेश पाण्डेय का मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस में रिटायरमेंट हुआ संपन्न


मुंबई।भदोही जनपद के भोरी महजूदा निवासी पंडित स्व सुरेंद्र नाथ पाण्डेय जी के सुपुत्र राकेश कुमार पाण्डेय जी का आज रिटायरमेंट मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस में संपन्न हुआ बता दे कि श्री राकेश कुमार पाण्डेय 28 जून 1984 में मुंबई में आसीटेंट ड्राइवर,माल गाड़ी ड्राइवर ,मोटरमैन,लोको पायलट मेल का सफर पूर्ण करते हुए 39 वर्ष को पूरी ईमानदारी ,लग्न के साथ पूर्ण करते हुए आज 30 मार्च को मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस में रिटायरमेंट संपन्न हुआ।जिसमे रेलवे के सभी कर्मचारी ,परिवार के लोगों में खुशी का माहौल हैं।

Post a Comment

0 Comments