मुंबई। चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा कमेटी गठन करने के फैसले का स्वागत करते हुए शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि उनकी पार्टी लगातार चुनाव आयुक्त और चुनाव आयोग को लेकर सवाल उठाती रही है। सुप्रीम कोर्ट ने एक सही फैसला दिया है। यह पूरी तरह से निष्पक्ष और सर्वमान्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि नए चुनाव आयुक्त की नियुक्ति से शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के साथ-साथ सभी विपक्षी पार्टियों को निष्पक्ष न्याय मिलेगा। आनंद दुबे ने कहा कि आयुक्त की नियुक्ति को लेकर उनकी पार्टी ने ठीक वैसे ही प्रक्रिया की मांग की थी, जैसा कि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि यदि यह फैसला पहले आया होता तो शायद उनकी पार्टी के साथ अन्याय नहीं होता। ज्ञातव्य है कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने नए फैसले में चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के लिए प्रधानमंत्री, विरोधी पक्ष नेता तथा सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की एक कमेटी बनाने की बात कही है।
0 Comments