बैंगलोर की धरती पर तिवारी बंधु ने दी भक्तिमय प्रस्तुति..


संवाददाता / सुशील मिश्रा
बैंगलोर : प्रयागराज जिले के सुप्रसिद्ध लोकगायक कलाकार तिवारी बंधु इन दिनों बैंगलोर शहर में अपनी गायकी का परचम लहरा रहे हैं 30 मार्च को आयोजित श्री राम नवमी के पावन पर्व पर कर्नाटका उत्तर भारतीय विकास सेवा संघ के बैनर तले 15वां मां भगवती विशाल दुर्गा जागरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया जिसमें प्रयागराज जिले के शुक्लपुर निवासी "मेजा रत्न" सुजीत तिवारी एवं मंजीत तिवारी ने अपने सुमधुर आवाज से माँ भगवती के इस दिव्य जागरण समारोह में अपने अनगिनत गीतों के माध्यम से भक्तिमय प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में उपस्थित उत्तर भारतीयों सहित वहां के स्थानिक मूल निवासियों का मन मोह लिया कार्यक्रम के सुरुआत से पहले बैंगलोर पहुंचने पर तिवारी बंधु के चाहने वाले उनके मित्रों ने उन्हें कर्नाटक शहर के ग्रीन सिटी बैंगलोर स्थित लालबाग सहित कई स्थानों का भ्रमण कराया उनके स्नेहिल मित्र पंकज द्विवेदी, श्याम शुक्ला, मंथन तिवारी, राकेश यादव, दीपक तिवारी, प्रवीण मिश्रा सहित कई मित्र भी उस कार्यक्रम में उपस्थित रहे कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के तमाम मानिंद हस्तियां इस जागरण में उपस्थित रहे और उन्होंने भी तिवारी बंधु के भजनों से आकर्षित होकर उन्हें शुभकामनाएं दी कार्यक्रम के संयोजक राकेश शुक्ला सहित कार्यक्रम के आयोजन मंडली ने इस सफल आयोजन के पश्चात तिवारी बंधु का रामनामी एवं स्मृति चिन्ह देकर मंच पर प्रयागराज से आए कलाकारों का भव्य स्वागत सत्कार किया।

Post a Comment

0 Comments