भदोही। ऊंज क्षेत्र के खरगापुर में स्थित किस्मत देवी मानिक लाल त्रिपाठी इण्टरमीडिएट कालेज में बेहतर अंक पाने वाला छात्र छात्राओं को विद्यालय का प्रबंधक और अध्थापकों द्वारा सम्मानित किया गया। 25 अप्रैल 2023 को यूपी बोर्ड का परिणाम घोषित किया गया। जहां पर जनपद के विभिन्न विद्यालयों में बच्चों ने अच्छा अंक प्राप्त किया है। अच्छा अंक पाने वालों को विद्यालय के प्रबंधक और अध्यापकों के तरफ से सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम खरगापुर में सम्मानित किया गया।
इण्टरमीडिएट में बेहतर अंक पाने वाले आयुष यादव, जाह्नवी सिंह, अभिषेक यादव, अंजली तिवारी, पुष्पा बिन्द, एकता मिश्र, ज्योति यादव, ज्योति गुप्ता और ज्योति पाण्डेय शामिल रही जबकि हाईस्कूल में आकांक्षा सिंह, अर्चना बिन्द, आकांक्षा, प्रिया पाल, अंश कुमार, साक्षी यादव, साक्षी पाण्डेय, शिवानी त्रिपाठी और दुर्गेश त्रिपाठी को सम्मानित किया गया। सभी छात्र छात्राओं ने विद्यालय के अध्यापकों के अध्यापन के तरीके की सराहना की तथा प्रबंधक विजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि बच्चों की पढाई में किसी भी तरह की कोताही नही बरती जाती है। तथा जिस तरह अध्यापक बच्चों को मेहनत और लगन से पढाते है वैसे छात्र- छात्रा भी मन लगाकर पढाई करते है। इस मौके अजय शंकर त्रिपाठी, अमित त्रिपाठी, अरूण त्रिपाठी समेत विद्यालय के सभी अध्यापक और कर्मचारी मौजूद रहे।
0 Comments