विनय शर्मा दीप की वरिष्ठ समाजसेवियों से शिष्टाचार मुलाकात


जौनपुर। जनपद जौनपुर निवासी मुंबई महानगर में जीवन यापन करने वाले कवि,लेखक,पत्रकार विनय शर्मा दीप जनपद के वरिष्ठ समाजसेवियों से शिष्टाचार मुलाकात कर आपसी सौहार्द एवं सामाजिक एकता को कायम रखने के उद्देश्य से संपर्क बनाए हुए हैं। बता दें कि विनय शर्मा दीप साहित्यकार की दुनिया में विचरण करने वाले उत्कृष्ट साहित्यकार एवं एक सफल पत्रकार भी हैं मुंबई में रहने के पूर्व सामाजिक रिश्तो से बने हुए थे किंतु जब से मुंबई महानगर में पारिवारिक जिम्मेदारियों का वहन करने के लिए रहने लगे तबसे सामाजिक व्यक्तियों से दूरी बन गई थी और सामाजिक रिश्तो से कोसों दूर थे। वर्तमान समय में दीप जी जौनपुर की मिट्टी की सुगंध को बिखेरने के लिए प्रयासरत है उसी उद्देश्य से जनपद के उत्कृष्ट एवं सुविख्यात तथा वरिष्ठ समाज सेवियों से शिष्टाचार मुलाकात में जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी श्याम नारायण शर्मा नेताजी (भूतपूर्व विधायक प्रत्याशी,मुंबई),विगत 50 वर्षों से अनवरत ग्राम पंचायत चुनाव जीत कर सबके हितैसी,जन जन के मसीहा,कुशल व्यक्तित्व के धनी ग्राम प्रधान लक्षणधारी शर्मा (इटाएं बाजार),वरिष्ठ समाजसेवी पन्नालाल शर्मा मड़ियाहूं,वरिष्ठ समाजसेवी बच्चन शर्मा रामनगर ब्लॉक होरैंया एवं युवा समाजसेवी सबके चहेते शैलेंद्र कुमार शर्मा,युवा समाजसेवी,लेखक,गीतकार एवं भावी आर सी एम लीडर रविन्द्र कुमार शर्मा दीप से शिष्टाचार मुलाकात की तथा भविष्य में सामाजिक एकता को और मजबूती प्रदान करने के लिए वचनबद्ध हुए।

Post a Comment

0 Comments