जौनपुर। सरकारी प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले अनेक लोग आज विभिन्न क्षेत्रों में नाम रोशन कर रहे हैं। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद के विभिन्न प्राइमरी स्कूलों में पढ़ चुके पूर्व छात्रों को सम्मान प्रमाण पत्र देने की दिशा में आज प्राइमरी स्कूल महमदपुर , बदलापुर के प्रथम बैच के छात्र रहे उद्योगपति राम प्रकाश पांडे को सम्मान प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव पांडे ने उनके आवास पर उन्हें सम्मान प्रमाण पत्र सौंपा। इस अवसर पर पुरुषोत्तम नाथ पांडे, हरिश्चंद्र पांडे, हरिहर पांडे,मृदुल पान्डेय, प्रवेश पान्डेय,अशोक पान्डेय, लालमणि नाविक, राजेन्द्र शर्मा समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे। राम प्रकाश पांडे विद्यालय के संस्थापक रहे पूर्व प्रधान स्वर्गीय तिलकधारी पांडे के सुपुत्र हैं, जो दिल्ली में रहकर अपना कारोबार करते हैं।
0 Comments