बदलते परिवेश में भी पुस्तकों का विशेष महत्व–देवेंद्र फडणवीस


भायंदर। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज भायंदर पूर्व के गोल्डन नेस्ट परिसर में दो मंजिला स्व इंद्र बहादुर सिंह लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि ज्ञानार्जन के लिए आज भी पुस्तकों का विशेष महत्व है। इस अवसर पर उनका भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित लोगों में बीजेपी जिला अध्यक्ष एडवोकेट रवि व्यास, विधायक गीता जैन, विधान परिषद सदस्य राजहंस सिंह, पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता, पूर्व महापौर हसनाले, महापालिका आयुक्त दिलीप ढोले, आरटीआई एक्टिविस्ट अनिल गलगली आदि का समावेश रहा। कार्यक्रम के आयोजक अमरजीत मिश्रा ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शिवसेना की पूर्व नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे ने बीजेपी में प्रवेश किया।

Post a Comment

0 Comments