राम यादव के नेतृत्व में दहिसर में हुआ आयोजन
मुंबई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100वें मन की बात सुनने के लिए एक तरफ जहां भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी जोश और उत्साह देखने को मिल रहा था, वहीं शिवसैनिकों ने भी पूरे उत्साह के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी। शिवसेना शाखा क्रमांक 1,दहिसर में शिवसेना (शिंदे गुट) विधायक तथा विभाग प्रमुख प्रकाश सुर्वे के मार्गदर्शन तथा उपविभाग प्रमुख राम यादव के मार्गदर्शन में हजारों शिवसैनिकों ने प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी। इस अवसर पर राम यादव, शाखा प्रमुख विल्सन स्वरेश, महिला शाखा प्रमुख रेखा यादव के अलावा सभी उप शाखा प्रमुख, सभी गटप्रमुख तथा शिवसैनिक उपस्थित रहे।
0 Comments