भायंदर। मीरा भायंदर के पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता के मार्गदर्शन में पूर्व बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे, पूर्व नगरसेवक अनिल रवजीभाई वीरानी, पूर्व नगरसेविका सीमा कमलेश शाह तथा पूर्व नगरसेविका वंदना संजय भावसार के प्रयासों से मनपा प्रभाग क्र.-21, सेक्टर-1, शांतीनगर ,मीरारोड में महानगरपालिका प्रशासन द्वारा अंदर साईट का नया रोड बनाने के काम का उद्घाटन आज सुबह 10.30 बजे, स्थान:- सेक्टर-1,गार्डेन के सामने बिल्डिंग- 37, 38 के पास शांतीनगर मीरारोड पूर्व में किया गया। इस अवसर पर पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक भाजपा मीरारोड के पूर्व मंडल अध्यक्ष तथा पूर्व नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे ने उपारोक्त जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय लोगों ने इस काम के लिए भारतीय जनता पार्टी को धन्यवाद दिया है।
0 Comments