शबरी के बेर खाकर भगवान राम ने दिया समरसता का संदेश – मदन मोहन मिश्र

जौमपुर। भगवान राम ने आदिवासी शबरी माता के बेर खाकर पूरी दुनिया को भेदभाव और जातिवाद के खिलाफ समरसता का संदेश दिया। भगवान राम के आदर्शों पर चलकर, हम एक स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते हैं। बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित भटेहरा गांव में, पंडित कमला प्रसाद तिवारी (बड़े बाबू) के यहां शिव मंदिर पर आयोजित पांच दिवसीय श्री रामकथा के तीसरे दिन व्यासपीठ से बोलते हुए प्रख्यात कथावाचक पंडित मदन मोहन मिश्र ने उपरोक्त बातें कही। इस अवसर पर भारी संख्या में महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सुंदर संचालन डॉ विजय शंकर तिवारी ने किया। उपस्थित प्रमुख लोगों में  पूर्व प्रधान राम जियावन तिवारी, प्रधानाचार्य राम कीरत दुबे,प्रधानाचार्य विनोद कुमार तिवारी, प्रवक्ता माया शंकर तिवारी, राकेश कुमार तिवारी, राजेश कुमार मिश्र, शशि भूषण मिश्र, डॉ श्रीपाल पांडे, रामानंद पांडे, संजय तिवारी, रमाकांत तिवारी, संजय कुमार मिश्र, हरिओम बरनवाल, उमेश चंद्र मिश्र ,पारस अग्रहरि, पत्रकार संतोष तिवारी आदि का समावेश रहा।

Post a Comment

0 Comments