कांदिवली के गढ़वा घाट आश्रम में सर्वदलीय गैर-राजनीतिक स्नेह सम्मेलन संपन्न

 

मुंबई। गढ़वा घाट आश्रम के संतमत अनुयायी आश्रम (कांदिवली-पूर्व) परिसर में रविवार को यादव संघ के अध्यक्ष पूर्व नगरसेवक अजय यादव और आश्रम के ट्रस्टी राम उजागीर यादव की पहल पर सर्वदलीय गैर-राजनीतिक स्नेह सम्मेलन संपन्न हुआ। उत्तर भारतीय समाज के सभी वर्गों की इस स्नेह सम्मेलन में समाज के पारंपरिक व्यंजन ‘बट्टी-चोखा’ के आस्वाद के साथ समाज के विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। जिसमें पूर्व गृह मंत्री कृपाशंकर सिंह ने उत्तर भारतीय समाज और आश्रम के हित में कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि दलगत और राजनीतिक विचारधारा से अलग उत्तर भारतीय समाज के लोगों का इस तरह का और भी स्नेह सम्मेलन आने वाले दिनों में आयोजित किया जायेग। यादव संघ के अध्यक्ष अजय यादव ने कहा कि उत्तर भारतीय समाज के हित में जहां भी यादव समाज के लोगों के सहयोग की जरूरत पड़ेगी हमारा समाज सदैव आगे रहेगा। 
गौरतलब है कि इस समारोह में उद्योगपति बी.के. सिंह (ठाकुर ग्रुप), विधायक प्रविण दरेकर, पूर्व सांसद हरिवंश सिंह, एड. अखिलेश चौबे, अभय चौबे, शिवसेना प्रवक्ता आनंद दुबे, पूर्व विधायक ठाकुर रमेश सिंह, पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव, उद्योगपति चित्रसेन सिंह,अखिलेश सिंह,पत्रकार विनोद यादव, पत्रकार आदित्य दुबे,कांग्रेस के पदाधिकारी दीपक यादव,रत्नाकर सिंह, अभय चौबे,शिवजटी सिंह,बी.के.तिवारी,सपा पदाधिकारी लक्ष्मीशंकर यादव सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments