बीजेपी जिलाध्यक्ष के रूप में एड रवि व्यास ने संगठन और पार्टी को किया मजबूत


भायंदर। बदले राजनीतिक परिवेश में एक बात तो तय हो चुकी है कि जनता अब युवा चेहरों को तवज्जो दे रही है। युवा चेहरों में जो खास बात जनता को पसंद होती है ,वह है उनकी एनर्जी, जोश, त्वरित निर्णय, भेदभाव रहित राजनीति, बड़ों का सम्मान और आम लोगों के बीच सामान्य व्यवहार। मीरा भायंदर ,भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष एडवोकेट रवि व्यास, युवा चेहरा के रूप में यहां की जनता के बीच बेहद लोकप्रिय माने जाते हैं। देखा जाए तो जिलाध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने ना सिर्फ पार्टी के संगठन को मजबूत किया अपितु पार्टी के प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। आज मीरा भायंदर, भारतीय जनता पार्टी का गढ़ माना जाता है। युवा वर्ग में बेहद लोकप्रिय एडवोकेट रवि व्यास ने बेहद संजीदगी और पूरे मनोयोग के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह किया है। पार्टी भी उनके जमीनी हकीकत को अच्छी तरह जानती और पहचानती है। यही कारण है कि तमाम राजनीतिक झंझावातों और अफवाहों के बीच भी वे लगातार अडिग और ताकतवर बने हुए हैं। मीरा भायंदर की जनता को अच्छी तरह से पता है कि पार्टी उनके प्रभावशाली कार्यों को देखते हुए शत-प्रतिशत महापालिका चुनाव की बागडोर उन्हीं के हाथ में सौंपेगी।

Post a Comment

0 Comments