सौ वर्ष पूर्ण कर चुकी महिला के हाथों से अखबार का किया गया विमोचन
नालासोपारा : मुंबई से प्रकाशित होने वाला अखबार "प्रवासी जागरण" का पालघर जिले के नालासोपारा में विमोचन कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। बता दे अखबार का विमोचन कार्यक्रम की शुरुवात गणेश स्तुति कर किया गया, और कई वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति भी रहा है। कार्यक्रम की सबसे बड़ी बात यह है कि सौ वर्षीय वरिष्ठ महिला के हाथ से विमोचन कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
विमोचन कार्यक्रम में खुशियों की बहार रही और शहर के गंभीर विषयों पर चर्चा भी हुआ। वरिष्ठ महिलाओ,वरिष्ठ पुरुषो, बच्चो द्वारा अखबार का शुभारंभ किया गया। ये कार्यक्रम अपने आप मे एक अनोखा कार्यक्रम रहा जहा लोग अपने नए व्यापार वगैरह की शुरुवात बड़े-बड़े महानुभाओं और नेताओं से करवाते और करते हैं तो वही अखबार का विमोचन वरिष्ठ नागरिकों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों की अपनी-अपनी एक अलग कहानी हैं। इनकी कहानियां सून लगा कि दुनिया मे कितना गम हैं फिर भी जो गमो से हटकर जीना सीखे वही असली किरदार जीवन का निभा पाता हैं।
बताया गया है कि कार्यक्रम में मौजूद एक बुजुर्ग महिला ऐसी भी थी जो खुद जीवन के आखिरी पड़ाव पर मेहनतकश कर अपना पेट पाल रही है फिर भी चेहरे पर एक शिकन तक नही थीं।कार्यक्रम में मौजूद बुजुर्गों ने अपना ढ़ेरसारा आशीर्वाद अखबार को दिया। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवक, नेतागण,पत्रकार व आम जनता मौजूद रही। मौजूद सभी लोगो ने समाचार पत्र के मुद्रक प्रकाशक व संपादक एम.ए. मिश्रा को बधाई और शुभकामनाएं दिए हैं।
0 Comments