भांडुप में कुंवर रणंजय सिंह का सम्मान समारोह संपन्न

मुंबई।  भांडुप पश्चिम पुलिस स्टेशन के सामने स्थित कादंबरी क्लिनिक में युवा ब्रिगेड के अध्यक्ष सुप्रसिद्ध समाजसेवी चिकित्सक डॉ.सचिन महानंद सिंह एवं आल इंडिया यादव महासभा मुंबई महासचिव समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव द्वारा कुंवर रणंजय सिंह (के.आर . सिंह)का उनके द्वारा जारी निरंतर सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यों हेतु शाल , श्रीफल और पुष्प गुच्छ देकर सत्कार किया गया।इस अवसर पर डॉ मनसा मिश्रा एवं डॉ गुलाब चंद यादव की पुस्तक भी भेंट स्वरूप प्रदान की गई। समारोह में वरिष्ठ शिक्षाविद् अजय सिंह,अभिनेश सिंह, समाजसेवी मनीष कुमार सिंह, शिक्षक नेता ओमप्रताप सिंह, इंद्रलाल यादव ,सीएट रत्न राकेश रमाशंकर यादव आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments