लोकतंत्र का सम्मान नही करते विपक्षी दल – सांसद बी पी सरोज


जौनपुर। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी देश के लिए अच्छा काम कर रहे हैं और विपक्षी दल उनकी लोकप्रियता से घबराया हुआ है।मोदी जी ने अपने देश के नये संसद भवन का निर्माण कराया है उनका उद्घाटन करना बिल्कुल सही है, लेकिन कुछ बिरोधी दल का काम ही केवल बिरोध करना हो गया है, उक्त बातें मछलीशहर लोकसभा के सांसद बी पी सरोज ने पत्रकार वार्ता के क्रम में कही। सांसद ने कहा कि यूपीए सासन काल में कई बिधानसभाओ का उद्घाटन सोनिया गांधी ने किया जबकि वो किसी संवैधानिक पद पर नही थी लेकिन आज देश के 140 करोड़ जनता की हिमायत करने वाले देश के संवैधानिक पर पर विराजमान प्रधानमंत्री जब संसद के नये भवन का उद्घाटन करने जा रहे हैं तो बिपक्षी पार्टियों का हो हल्ला मचाना उचित नहीं है ।सभी विपक्षी दलों को संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में आकर लोकतंत्र का सम्मान करना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments