भायंदर। एकजुटता का दंभ भरने वाली महाविकास आघाडी जल्द ही आंतरिक कलह के चलते बिखर जाएगी। भाजपा प्रवक्ता शैलेश पांडे ने उपरोक्त दावा वाले एक वीडियो को वायरल करते हुए कहा कि शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे की वर्तमान कमजोर परिस्थिति के लिए उनके प्रवक्ता तथा सामना के कार्यकारी संपादक संजय राऊत पूरी तरह से जिम्मेदार हैं। श्री राऊत कभी अपनी पार्टी को एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार की गोद में बैठा देते हैं तो कभी उटपटांग बयान देते रहते हैं। पिछले दिनों घटित दो घटनाओं का उल्लेख करते हुए शैलेश पांडे ने कहा कि इन दोनों घटनाओं से पूरी तरह से साबित होता है कि महाविकास आघाड़ी आंतरिक कलह के शीर्ष पर है। किसी भी क्षण महाविकास आघाडी आंतरिक कलह के चलते टूट सकती है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों उद्धव ठाकरे की महाड जनसभा में जब पूर्व नगराध्यक्ष श्रीमती जगताप को शिवसेना में शामिल किया गया तो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने तुरंत इसका कड़ा विरोध किया। इसी तरह सोलापुर की सीट पर एनसीपी के दावा करते ही कांग्रेस ने कड़ा विरोध किया है। शैलेश पांडे ने कहा कि जल्द ही महाविकास आघाडी टूट कर बिखर जाएगी।
0 Comments