मुंबई। दहिसर पुलिस ने राजहंस रियालिटी के मालिक बिल्डर प्रफुल्ल सेंजलिया तथा राजेश सिंगाला के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 420, 406 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों बिल्डरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले महेंद्र विश्वनाथ चौधरी का आरोप है कि उन्होंने राजहंस रियालिटी में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए दोनों को 2 करोड़ 62 लाख रुपए चेक द्वारा दिया था। दोनों ने न तो उसे हिस्सेदारी दी और ना ही उसका पैसा वापस किया। पुलिस मामले की जांच कर रहे है।
0 Comments