कृपाशंकर सिंह को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी


Modi @9 जनसंपर्क अभियान के प्रदेश सहसंयोजक

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा लोकप्रिय उत्तर भारतीय नेता कृपाशंकर सिंह को एक बार फिर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने आज उन्हें Modi @9 जनसंपर्क अभियान, प्रदेश सहसंयोजक के पद पर नियुक्त कर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। कृपाशंकर सिंह को दिए गए नियुक्ति पत्र में बावनकुले ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोक कल्याणकारी सरकार 9 वर्ष पूरा करने जा रही है। विभिन्न सरकारी योजनाओं के माध्यम से मिल रहे लाभों की जानकारी जनता तक पहुंचाने के लिए इस समिति की स्थापना की गई है। कृपाशंकर के लंबे राजनीतिक अनुभव और और जनता के बीच उनकी लोकप्रियता को देखते हुए बावनकुले ने आशा व्यक्त की है कि वे इस पद को यशस्वी बनाएंगे। पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषित लिस्ट में जब कृपाशंकर सिंह का नाम नहीं था, तभी से यह कयास लगाया जा रहा था कि जल्द ही उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी। कृपाशंकर सिंह ने कहा कि पार्टी द्वारा दी जाने वाली हर जिम्मेदारी का निर्वहन वे पूरे मनोयोग और समर्पण के साथ करेंगे।

Post a Comment

0 Comments