स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 17 लाख के चेक का वितरण


मुंबई। कुर्ला स्थित माई और मोगरा स्वयं सहायता समूह ने तीसरी बार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा किया है और दोनों समूहों की ऐसी 40 महिलाओं को आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने 17 लाख का चेक वितरित किया. स्व-सहायता समूह की निदेशक मंगला शिवाजी नायकवाड़ी, कुंदा खराडे, आशा गरुड़, विद्या सालवे, शाहीन खान, अलका पानसरे, मेघना गमरे, साक्षी नितनवारे, प्रणाली पानसारे, मनीषा झिमल, रंजीता खेतले, सुनंदा वीरकर, माधुरी भंडारे, सुरेखा भानुसे और अन्य महिलाएं इस अवसर पर उपस्थित थी.

Post a Comment

0 Comments