मुंबई। साहित्यिक, सामाजिक,सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्था विकास द्विवेदी मंच के तत्वाधान में रविवार दिनांक 25 जून 2023 को राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती जया द्विवेदी के मार्गदर्शन व संस्थापक अध्यक्ष विकास द्विवेदी के आयोजन-संयोजन में काव्य महोत्सव 2023 का शुभारंभ किया गया।जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकारा डॉ शोभा दीक्षित भावना ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में आ. चंद्रदेव दीक्षित (मार्गदर्शक),विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ सुधा मिश्रा(राष्ट्रीय प्रचार सचिव), श्रीमती रानी मिश्रा(अंतरराष्ट्रीय प्रचार सचिव), कवियत्री रीना तिवारी,विनय शर्मा दीप(राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी) व 11 जून 2023 को विशिष्ट अतिथि गीतिका चतुर्वेदी,शविशिष्ट अतिथि अवधेश त्रिवेदी,वरिष्ठ साहित्यकार अरुणेश मिश्र(कार्यक्रम अध्यक्ष) की उपस्थिति ने यूट्यूब लाइव प्रसारण में धूम मचा दी जहां साहित्यकार श्रोताओं ने खूब सराहा और आनंद उठाया।दोनों मंचों का संचालन शिक्षिका डॉक्टर सुधा मिश्रा ने किया।अंत में संस्थापक विकास द्विवेदी ने उपस्थित सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त किया।
0 Comments