एक वर्ष से गायब सौरभ तिवारी के लौटने की राह देख रहे गरीब मां-बाप


जौनपुर। मां बाप के लिए बच्चे ही उनका सहारा और जीवन होते हैं। खुटहन थाना अंतर्गत स्थित बड़सरा गांव निवासी जितेंद्र कुमार तिवारी का 12 वर्षीय पुत्र सौरभ तिवारी 10 अगस्त 2022 को सुबह 6 बजे से लापता है। घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है। घरवालों ने खुटहन थाना में सौरभ की गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वे लगातार थाने के चक्कर भी लगा रहे हैं,परंतु सौरभ का कोई पता नहीं चल पा रहा है। घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है। जिस किसी को सौरभ के बारे में कोई जानकारी मिले वह 7607843677 या 7355713241 पर संपर्क करने की अपील की गई है।

Post a Comment

0 Comments