मुंबई। शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी पर राज्यपालों के माध्यम से गैर बीजेपी राज्यों में तानाशाही चलाने का आरोप लगाया है। शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि ताजा उदाहरण में बीजेपी ने तमिलनाडु में राज्यपाल रवि को आगे करके आनन फानन में वहां के एक मंत्री राजा को बर्खास्त कर दिया, जबकि राजा के खिलाफ न्यायालय में केस चल रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार ही नहीं हुआ है। बीजेपी इसके पहले पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र राज्यों में भी राज्यपाल को आगे करके असंवैधानिक तरीके से तानाशाही चलाई गई। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि संवैधानिक पदों पर बैठे राज्यपाल बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे हैं।
0 Comments