मुंबई। आदिवासी, पिछड़े और असहाय लोगों के बीच पहुंचकर उनकी आर्थिक तथा मानवीय मदद करने के चलते देश के प्रतिष्ठित सामाजिक संगठन लोढ़ा फाउंडेशन की चेयरमैन डॉ मंजू लोढ़ा को पिलर्स ऑफ महाराष्ट्र अवार्ड– 2023 प्रदान किया गया है। यशवंतराव प्रतिष्ठान सभागृह में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में उन्हें यह अवार्ड प्रदान किया गया। अपने वक्तव्य में डॉक्टर मंजू लोढ़ा ने कहा कि अवार्ड मिलने से सामाजिक सेवाओं का दायित्व और बढ़ जाता है। समाज के हाशिए पर खड़े लोगों को मुख्यधारा में शामिल करना हम सभी की जवाबदेही है। इस अवसर पर बॉलीवुड अभिनेत्री सुधा चंद्रन, प्रख्यात गायिका उषा मंगेशकर समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे।
0 Comments