जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा समिति कार्यकारिणी की बैठक संपन्न


मुंबई। जननायक कर्पुरी ठाकुर सेवा समिति कार्यकारिणी की बैठक रविवार दिनांक 10 जून 2023 को धन लक्ष्मी इंटरप्राइजेज बांद्रा न्यायालय के सामने एडवोकेट अनिल शर्मा के कार्यालय में रखा गया।जहां कार्यकारिणी के कार्यकलाप को लेकर आपसी परिचर्चा हुई। तत्पश्चात अत्यंत  विनम्र,सहज,सरल  और  अहं शून्य स्वभाव के धनी,व्यक्तित्व में सरस्  आकर्षण  के  सुनहले  रंग भरने वाले युवा समाजसेवी प्रदीप कुमार शर्मा नंदवंशी के जन्मदिन पर उनके उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए पदाधिकारियों ने उनका सम्मान किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आजीवन स्वस्थ रहने की शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी।कुशल संग़ठन संचालक का अभिप्राय विशिष्ट  नेतृत्व  क्षमता  के  प्रतिमान,धारा  प्रवाह अभिव्यक्ति के कुशल  संवाहक,पूर्णता एवं जुड़ाव के प्रखर  युवा समाजसेवी को कवि पत्रकार विनय शर्मा दीप,हरिशंकर शर्मा नंदवंशी,मनोज कुमार शर्मा एवं एडवोकेट अनिल शर्मा सहित जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा समिति से जुड़े सभी समाजसेवियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

0 Comments