मुंबई के प्रख्यात चिकित्सक डॉ केएस यादव की मां चंद्रावती देवी का निधन


पूर्वांचल विकास परिवार ने जताई शोक संवेदना

मुंबई। पूर्वांचल विकास परिवार के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा गोरेगांव पश्चिम स्थित आस्था हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ के एस यादव की मां श्रीमती चंद्रावती देवी (उम्र 90 वर्ष) के आकस्मिक निधन पर एक तरफ जहां समाज के सभी वर्ग के लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है, वहीं पूर्वांचल विकास परिवार के सभी पदाधिकारियों ने गहरा दुख प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के राष्ट्रीय संगठक डॉ द्रिगेश यादव ने कहा कि ममता की प्रतिमूर्ति रही श्रीमती चंद्रावती देवी के निधन से संस्था को गहरा आघात लगा है। वह हम सबके लिए प्रेरणास्त्रोत रही। उनका जाना समाज में एक बड़ी रिक्तता छोड़ गया। जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर स्थित बनवीरपुर गांव के मूल निवासी डॉ के एस यादव के पुत्र डॉ विनय यादव– सर्जन, डॉ प्रतीक यादव– बाल रोग विशेषज्ञ तथा डॉ सुशांत यादव– एमडी मेडिसिन हैं। श्रीमती चंद्रावती देवी के निधन पर मुंबई के वरिष्ठ अधिवक्ता तथा समाजसेवी एड किलाचंद यादव , वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सी. एन. यादव , नगरसेवक कमलेश यादव , पूर्व सहायक आयकर आयुक्त जगपत यादव , यादव समाज ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष  एस. बी. यादव , डी. वी. कंस्ट्रक्शन के डायरेक्टर विजय दयाशंकर यादव ,  उद्योगपति सुशांत यादव, आदर्श इंटीरियर के डायरेक्टर रामबचन यादव , प्रवीण यादव ,  डॉ शैलेश यादव , युवा समाजसेवी माणिकचंद यादव , गोविंद यादव , सभाजीत रामप्यारे यादव , बिल्डर दिनेश यादव , पृथ्वी ग्रुप के डायरेक्टर राजेश यादव , रमेश यादव , सुरेश यादव , मुन्ना यादव ( स्वामीजी ) कन्हैया यादव , डॉ राजेश रामधनी यादव , डॉ अखिलेश रामधनी यादव , पूर्व प्रधानाचार्य रामधनी यादव ,  बोरीवली से प्रतिष्ठित व्यवसाई लालजी यादव , टाइम्स ऑफ इंडिया से   तीर्थराज यादव , फुल्लर यादव , राजकुमार यादव , पूर्वांचल के राष्ट्रीय महासचिव सभाजीत यादव , विश्व यादव संघ से मोतीलाल यादव , उद्योगपति सुनील यादव ,  अवधेश अदालत यादव , सुयश राजेश यादव - डोंबिवली , ज्ञानचंद यादव , महात्मा यादव , ऐरोली से लालबहादुर यादव , रामनवल यादव , रामभवन यादव , अमरजीत यादव , शशिकांत यादव , अशोक यादव , खुशी एंटरप्राइजेज के मालिक धर्मेंद्र यादव , दिवेश यादव , डॉ राजीव यादव समेत अनेक गणमान्य लोगों ने गहरा दुख प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि दी।शारीरिक रूप से अस्वस्थ होने के कारण महाराष्ट्र के पूर्व डी. जी. पी. एस पी. यादव ने पुष्प भेजकर अपनी संवेदना प्रकट की है।

Post a Comment

0 Comments