कांग्रेस ने बीजेपी से मांगे 9 सवालों के जवाब
भायंदर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से देशभर में चलाए जा रहे modi@9 महाजनसंपर्क अभियान के जवाब में कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और केंद्र व राज्य सरकार के कामकाज को लेकर 9 सवाल पूछे और उनका जवाब मांगा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक मुजफ्फर हुसैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी शासन की आलोचना की. इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रमोद सामंत, जुबैर इनामदार, अनिल सावंत, पार्टी प्रवक्ता प्रकाश नागाने मौजूद थे। कांग्रेस का कहना था कि मोदी जी के नौ साल से देश का हुआ बुरा हाल । कांग्रेस ने खुली चुनौती दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस द्वारा पूछे गए 9 सवालों का जवाब दें.
*जवाब दो मोदीजी*
1. देश में कालाबाजारी, भ्रष्टाचार, आतंकवाद और आतंकवादी हमलों को खत्म करने के लिए तानाशाही तरीके से नोटबंदी का फैसला लिया गया, क्या भारत भ्रष्टाचार मुक्त हो गया है? सैकड़ों लोगों की जान लेने वाली नोटबंदी से क्या हासिल हुआ? 2000 रुपये का नया नोट अचानक क्यों बंद कर दिया गया?
2. विदेशों से काला धन वापस लाने वाले मोदी जी क्या हुआ? लाखों करोड़ों का चूना लगाकर विदेश भागे लोगों को भारत लाने की कार्रवाई कब होगी?
3. आम नागरिकों के बैंक खाते में 15 लाख रुपये कब जमा करोगे? जो हर साल 2 करोड़ नौकरियाँ देने वाले थे,उसका क्या हुआ?
4. स्वतंत्र भारत के पहले प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू का राष्ट्र निर्माण में बहुत बड़ा योगदान था, कांग्रेस के 70 वर्षों के शासन के दौरान कई शैक्षणिक संस्थान, अस्पताल और अन्य महत्वपूर्ण सार्वजनिक संस्थान स्थापित किए गए। रेलवे, हवाई अड्डे, बंदरगाह ट्रस्ट, सार्वजनिक उद्यम उन्होंने उद्योगपतियों और अपने दोस्तों को बेचने का पाप क्यों किया?
5. पेट्रोल-डीजल-गैस के दाम में बढ़ोतरी कब कम होगी? अन्याय और अत्याचार को ख़त्म कर किसानों, मजदूरों, कामगारों, महिलाओं, खिलाड़ियों को कब और कब न्याय मिलेगा? इस बात पर भाजपा का राष्ट्रीय रुख और नीति क्यों उजागर नहीं हो रही है कि देश के जवान और सैनिक सुरक्षित नहीं हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उंगली उठाने वाली नीतियों के कारण देश की विभिन्न सीमाओं पर लोग मारे जा रहे हैं? कांग्रेस ने जय जवान जय किसान का नारा दिया था, हमारे राज में उन दोनों के साथ अन्याय क्यों हो रहा है?
6. *मन की बात* रेडियो पर न करके जनता से सीधे संवाद करके भारी महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, आर्थिक नीति पर कब बात करेंगे? जबकि भारत एक धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक राष्ट्र है, यहां एक विशेष धर्म का प्रचार-प्रसार कर, धार्मिक विद्वेष पैदा कर, सामाजिक समरसता कायम करने की बजाय जातिवादी राजनीति कर माहौल खराब किया जा रहा है। मोदी जी इस पर अपनी स्थिति स्पष्ट क्यों नहीं कर रहे हैं?
7. डॉ. बाबा साहब अंबेडकर द्वारा स्वतंत्र भारत को दिया गया संविधान खतरे में है और लोकतांत्रिक तरीके से फैसले नहीं लिए जा रहे हैं बल्कि देश को 9 साल से बहुमत के बल पर तानाशाही तरीके से चलाया जा रहा है। ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई, चुनाव आयोग जैसी स्वायत्त संस्थाओं का राजनीति के लिए इस्तेमाल कर लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई विपक्षी दलों की सरकारों को क्यों गिराया या अस्थिर किया जा रहा है? हमारी पार्टी में भ्रष्ट नेताओं को संरक्षण या क्लीन चिट देकर विपक्षी नेताओं को निशाना क्यों बनाया जा रहा है?
8. देश की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं, घुसपैठ, अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद, पड़ोसी देशों के साथ संबंधों पर कब बात होगी?
9. उद्योगपति गौतम अडानी को क्यों बचाया जा रहा है? अडानी को लेकर लोकसभा में पूछे गए राहुल गांधी के सवालों का जवाब कब देंगे ? विपक्षी दलों द्वारा उठाए गए सवालों का लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देने के बजाय उनके खिलाफ कार्रवाई कर उनकी आवाज को क्यों दबाया जा रहा है?
0 Comments