मुंबई। शिक्षा का उद्देश आदर्श मूल्यों व सदाचार के मार्ग का निर्माण करना है ताकि विद्यार्थी आने वाले दिनों में रोजगार के साथ-साथ देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। महाराष्ट्र राज्य कौशल्य, रोजगार विभाग द्वारा पब्लिक हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज, हिंद नगर ,आराम सोसायटी में 13 जून को आयोजित छत्रपति शाहू महाराज युवा शक्ति कैरियर शिविर में बोलते हुए महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा बीजेपी के वरिष्ठ नेता कृपाशंकर सिंह ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि 10वीं और 12वीं पास करने वाले विद्यार्थियों को कैरियर की चिंता रहती है। परंतु विद्यार्थियों को इसके लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्हें अपने रुचि के अनुसार कैरियर का चुनाव करना चाहिए। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष चंद्रकांत (चंदू) मोरे, अंतरराष्ट्रीय पहलवान तथा अर्जुन पुरस्कार विजेता नरसिंह यादव, भारतीय जनता युवा मोर्चा के मुंबई अध्यक्ष तेजेंदर सिंह तिवाना, ग्रुप नेता अजीत सावंत, भारतीय जनता युवा मोर्चा के मुंबई उपाध्यक्ष शिवम सिंह ,प्रिंसिपल डॉ राकेश दुबे,स्कूल के संस्थापक यज्ञ नारायण दुबे समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे।
0 Comments