डॉ मंजू लोढ़ा को मिला छत्रपति शिवाजी महाराज गौरव अवॉर्ड


मुंबई। देश की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था लोढ़ा फाउंडेशन की चेयरमैन तथा वरिष्ठ साहित्यकार डॉ मंजू लोढ़ा को अंधेरी पश्चिम के चार बंगला स्थित मुक्ति फाउंडेशन सभागृह में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में छत्रपति शिवाजी महाराज गौरव अवार्ड 2023 प्रदान किया गया। दादा साहब फाल्के आईकॉन अवॉर्ड फिल्म्स ऑर्गनाइजेशन के संस्थापक चेयरमैन कल्याणजी जाना द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उनकी साहित्यिक, सामाजिक और मानवीय उपलब्धियों को देखते हुए उन्हें यह अवार्ड प्रदान किया गया। कार्यक्रम में उनके द्वारा लिखी पुस्तक अनकही कहानियां का विशेष उल्लेख किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए डॉ मंजू लोढ़ा ने कहा कि पुरस्कार प्राप्त करने के बाद पुरस्कृत व्यक्ति की समाज और देश के प्रति जिम्मेदारियां और बढ़ जाती हैं। उन्होंने एक अच्छे कार्यक्रम के लिए कल्याणजी जाना को धन्यवाद दिया।

Post a Comment

0 Comments