मुंबई पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश


पत्रकारों से शुरू किया महा जनसंपर्क अभियान

मुंबई। अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रव्यापी संपर्क से समर्थन जुटाने की जोरदार पहल शुरू कर दी है। बीजेपी के बड़े बड़े नेता विभिन्न राज्यों में मोदी सरकार के 9 वर्ष की उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचाने में लग गए हैं। इसी दिशा में बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश ने मोदी @महा जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत मुंबई पहुंच कर संपर्क से समर्थन जुटाने की दिशा में लोगों से मुलाकात शुरू कर दी है। कल उन्होंने कांदिवली पूर्व में मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सिंह के घर आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों से मिलकर बीजेपी के लिए समर्थन मांगा। बीजेपी के मुंबई प्रवक्ता उदय प्रताप सिंह ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सिंह, पत्रकार विनोद यादव, पत्रकार प्रसाद काठे, पत्रकार अभिषेक पांडेय, पत्रकार दीपक भातुसे के अलावा स्थानीय विधायक अतुल भातखलकर, भाजपा महासचिव संजय उपाध्याय, उपाध्यक्ष पवन त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष गणेश खनकर, नगरसेवक कमलेश यादव समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments