कल्याण। कल्याण के प्रख्यात समाजसेवी डॉ. विजय पंडित के नेतृत्व और मार्गदर्शन में कल्याण की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा 4000 नोटबुक्स का वितरण किया गया।सामाजिक संस्थाओं में ओम शिवम सत्संग ट्रस्ट, विश्व ब्राह्मण समाज, संस्कृति संगम द्वारा नोटबुक्स का वितरण यशोदा हॉल, जोशीबाग, कल्याण में किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जे.एस.एस. फाउंडेशन के चेयरमैन जगदम्बा तिवारी,वरिष्ठ समाज सेवक जयनारायण (मुन्ना) पंडित,भोलानाथ मिश्र डिग्री कॉलेज के प्रबंधक प्रेमशंकर मिश्रा,वरिष्ठ उद्यमी नितिन तिवारी, भवन निर्माता प्रेम शुक्ला, सुनील कुकरेजा, पंकज दानानी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस अवसर पर डॉ. विजय पंडित अमित तिवारी,दिलबाग सिंह,मुरलीधर तिवारी,डॉ पद्मिनी कृष्णा,रामचन्द्र पांडेय,विजय त्रिपाठी आदि मान्यवर उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संयोजन और मंच संचालन डॉ.विजय पंडित ने किया। सभी विद्यार्थियों उनके पालकों तथा कार्यक्रम में पधारे शिक्षकों के लिए भोजनादि की व्यवस्था भी समिति द्वारा की गई । हर साल होने वाले इस कार्यक्रम में निश्चित किया गया कि 25 विद्यार्थियों को दत्तक लेकर उनके सारे शैक्षणिक खर्च की जिम्मेदारी भी संस्था वहन करेगी।
0 Comments