विधानसभा विस्तारक योजना की मीटिंग में शामिल हुए कृपाशंकर सिंह


मुंबई/नई दिल्ली। नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय के ठीक सामने स्थित विस्तारक भवन में आज पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में विधानसभा विस्तारक योजना की मीटिंग संपन्न हुई। मीटिंग में उपस्थित महाराष्ट्र के संयोजक कृपाशंकर सिंह ने विभिन्न पहलुओं पर अपनी बातें रखी। खासकर 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। हर बूथ को मजबूत बनाने से लेकर मोदी सरकार की योजनाओं से आम आदमी को मिले लाभ की जानकारी को और प्रभावशाली तरीके से लोगों तक पहुंचाने की बात की गई। मीटिंग में उपस्थित प्रमुख लोगों में बीजेपी महासचिव तथा महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री विनोद तावड़े, बीजेपी के महाराष्ट्र महामंत्री विजय चौधरी, बीजेपी महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष संजय भेगडे का समावेश रहा।

Post a Comment

0 Comments