औरंगाबाद से देर रात पहुंचे भायंदर
भायंदर। अगर मित्रता का भाव सच्चा हो और दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो असंभव लगने वाला काम भी संभव किया जा सकता है। ऐसा ही कुछ कल रात 11 बजे देखने को मिला, जब महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह अपने अजीज मित्र राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी को जन्मदिन की बधाई देने के लिए औरंगाबाद से सीधे भायंदर पूर्व स्थित उनके आवास पर पहुंचे। भाजपा महाराष्ट्र ,विधानसभा विस्तारक का संयोजक होने के नाते पार्टी ने उनको महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे रखी है, इसी सिलसिले में उन्हें औरंगाबाद जाना पड़ा था। ऐसा पहली बार हुआ ,जब वे पंडित लल्लन तिवारी के जन्मदिन समारोह में नहीं पहुंच पाए। परंतु कहते हैं कि, जहां चाह वहां राह। देर रात उन्होंने एडवोकेट अखिलेश चौबे के साथ लल्लन तिवारी के घर पहुंच कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। कृपाशंकर सिंह ने कहा कि यदि वे आज पंडित लल्लन तिवारी को जन्मदिन की बधाई नहीं दे पाते तो उत्तर भारतीय समाज के प्रकाश स्तंभ कहे जाने वाले तिवारी जी को जन्मदिन की शुभकामना देने के लिए पूरे एक वर्ष का इंतजार करना पड़ता। उन्होंने कहा कि सच्चे अर्थों में पंडित लल्लन तिवारी एक महापुरुष हैं। इतनी ऊंचाइयों पर पहुंचने के बावजूद उनकी सादगी, शालीनता, विनम्रता और अपनत्व की भावना समाज के लिए प्रेरणा है। जिस समय दोनों लोग आपस में बातचीत कर रहे थे ,उसी समय महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी फोन कर पंडित लल्लन तिवारी को जन्मदिन की बधाई दी। पंडित लल्लन तिवारी ने भी उन्हें जन्मदिन (22 जुलाई) की अग्रिम शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर पंडित लल्लन तिवारी की धर्मपत्नी श्रीमती कांति तिवारी तथा पौत्र व राहुल एजुकेशन के सीओओ उत्सव तिवारी भी उपस्थित रहे।
0 Comments