मुंबई। महालक्ष्मी शिक्षण समिति मुंबई द्वारा संचालित, महालक्ष्मी हिंदी नाइट हाईस्कूल मुंबई में, ब्रीच कैंडी परिसर की प्रसिद्ध समाजसेविका श्रीमती सुमन रंजीत , श्रीमती सुनीता छाबरिया तथा श्रीमती ऊषा मैडम के सौजन्य से विद्यालय के जरुरतमंद विद्यार्थियों को स्कूल बैग और छतरी का वितरण किया गया । कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक त्रिभुवन नाथ एस दुबे, सहायक शिक्षक ज्ञानेन्द्र मिश्रा, संजय देसाई, शेषमणि पाण्डेय, राजेश मिश्रा जी , कनिष्ठ लिपिक जगदीश ओझा, शिपाई श्रीमती कुसुम खाड्ये आदि उपस्थित रहे ।
0 Comments