भिवंडी निजामपुर महानगरपालिका के जनसम्पर्क अधिकारी के पद पर मिलिन्द पलसुले की तिसरी बार नियुक्ति



भिवंडी:( संवाददाता)अपने कर्तव्यों के प्रति जागरुक एवं सर्वथा लोक लोकनिष्ठ रहने वाले व्यक्ति का सम्मान सरकारी गैर सरकारी सभी संस्थानो मे होता है। ऐसे ही एक कर्त्यव्य निष्ठ व्यक्ती ही मिलिन्द पलसुले जिन्हें की हाल ही मे भिवंडी निजामपुर महानगरपालिका के जनसम्पर्क अधिकारी के महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया 

पालिका सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिकर के प्रशासक एवं आयुक्त पद पर अजय वैद्य के नियुक्त होने के बाद ही उन्होंने कई विभागो के अधिकारियों और विभाग प्रमुखो की स्थानान्तरण अन्य विभागो मे किया है। इसी क्रम मे मिलिन्द पलसुले को पुन: मनपा के जनसम्पर्क अधिकारी के पद की जिम्मेदारी मिली है। एवं वर्तमान मे जन सम्पर्क पद पर कार्यरत सुनील झलके को माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिक्षक पद पर नियुक्त किया गया है। साथ ही आयुक्त के निजी सहायक के रुप मे अजय महाडिक को नियुक्ती मिली है !

Post a Comment

0 Comments