एनसीपी और उद्धव गुट के पदाधिकारी शिवसेना में शामिल
मुंबई। मागाठाणे विधानसभा क्षेत्र के विधायक तथा विभाग प्रमुख प्रकाशदादा सुर्वे ने गट प्रमुख, उप-शाखा प्रमुख और शिवदूत मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया। शिविर का मार्गदर्शन महाराष्ट्र राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने किया। श्री सामंत ने घोषणा की कि वह जल्द ही सरकार के माध्यम से मागाठाणे विधानसभा क्षेत्र में एक महारोज़गार मेला आयोजित करेंगे। शिविर में उद्धव बालासाहेब सेना के उपशाखा प्रमुख बाला सावंत ने अपने पदाधिकारियों और समर्थकों के साथ शिवसेना में प्रवेश किया। इसी तरह वार्ड नंबर 26 से एनसीपी की अलका पवार ने अपनी महिला पदाधिकारियों के साथ सार्वजनिक रूप से शिवसेना में प्रवेश किया। शिविर में उपस्थित रहने वाले प्रमुख लोगों में युवा सेना के कार्यकारी सदस्य राज प्रकाशदादा सुर्वे, महिला विभाग प्रमुख मीनाताई पानमंड, पूर्व नगरसेवक वैभव भराडकर, मगाठाणे महिला प्रमुख शीलाताई गांगुर्डे, विधानसभा संगठक मनीषा सावंत, उपविभाग प्रमुख राजेश कासार, मंगेश पंगारे, सुनंदा चौगुले, शाखा प्रमुख सुनील मांडवे, कौस्तुभ म्हामुनकर, महिला शाखा प्रमुख विद्या पोतदार, सुवर्णा गवस एवं सभी पदाधिकारियों का समावेश रहा।
0 Comments