मुंबई।श्री रामलीला उत्सव समिति द्वारा 57 वे वर्ष की आगामी रामलीला का मंचन 15 अक्तूबर, दिन रविवार 2023 से 24 अक्तूबर, दिन मंगलवार को दशहरा और 25 अक्तूबर दिन बुधवार को कवि सम्मेलन हेतु एवं पिछले वर्ष का लेखा जोखा विवरण तथा आगामी कार्यकारिणी का गठन के लिए 16 जुलाई ,दिन रविवार दोपहर 4 बजे से छत्रपति श्री शिवाजी महाराज मैदान पार्क साईट में वार्षिक बैठक आयोजित किया गया है। यह बैठक समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर आर शुक्ल की अध्यक्षता में रखी गई है। समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यो से उक्त समय पर उपस्थित रहने के लिए निवेदन किया गया है।
0 Comments