जयपुर प्रवासी संघ, मुंबई का गोठ कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न

मुंबई। जयपुर प्रवासी संघ द्वारा त्रिमूर्ति मंदिर, नेशनल पार्क, बोरीवली पूर्व में सावन की गोठ का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ, जिसमें जयपुर से महाराज बुलाकर प्रसिद्ध रसोई चूरमा दाल बाटी का संघ के सदस्यों के लिए आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि मागाठाणे के विधायक प्रकाश दादा सुर्वे ने अपने संबोधन में कहा कि मैं जयपुर प्रवासी संघ की भावना को ध्यान में रखते हुए जयपुर भवन बनाने के लिए मुंबई में स्थान प्रदान कराने में पूर्ण रूप से अपना सहयोग प्रदान करूंगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में संघ के संरक्षक अशोक डागा, वंदना ललित डांगी, अध्यक्ष धर्मचंद कोठारी, सचिव अरूण निगोतिया एवं बाबू भाई भवानजी, एनएच स्टूडियो के प्रेसिडेंट नरेंद्र हीरावत, गवर्निंग संरक्षक किशन राठी एवं हीरा व्यवसायी शिरीश पुंगलिया ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। हजारों की संख्या में जयपुर प्रवासियों ने पधार कर इस कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान किया। मंच संचालन कुसुम काबरा एवं अनीता माहेश्वरी ने किया।

Post a Comment

0 Comments