श्री रामलीला उत्सव समिति का निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए चंद्रशेखर शुक्ल


मुंबई । श्री रामलीला उत्सव समिति द्वारा 57 वे वर्ष की आगामी रामलीला का मंचन हेतु सर्व साधारण सभा छत्रपति श्री शिवाजी महाराज मैदान पार्क साईट विक्रोली वेस्ट में सभा आयोजित की गई इस सर्व साधारण सभा में चंद्रशेखर आर शुक्ल को लगातार 20 वे वर्ष भी निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया श्री शुक्ल ने भरोसा जताया कि 2023 और 2024 वे वर्ष में सभी के सहयोग से श्री रामलीला का मंचन कवि सम्मेलन मानस प्रवचन इत्यादि कार्य क्रम सफलता पूर्वक संपन्न किए जायेगे कोषाध्यक्ष एस पी सिंह ने विगत वर्ष का लेखा जोखा आय व्यय प्रस्तुत किया उपस्थित लोगो ने सभी प्रस्तावों को सर्व सम्मति से पारित किया सभा में उपस्थित सचिव दिवाकर मिश्र, उमाकांत दुबे,दलजीत पांडेय, श्रीनाथ पांडेय, सर्वदेव पांडेय,संतोष दुबे,बबूलनाथ तिवारी,राजकुमार तिवारी,अरविंद शुक्ल,दिनेश सिंह,राजन सिंह,संदीप त्रिपाठी,वकील यादव,एड पंकज मिश्र,हरीश पांडेय,संतोष पाठक,मोहन श्रीवास्तव,राजेश सिंह,प्रदीप मिश्र,अशोक गुप्ता,अवधेश तिवारी,रविशंकर दुबे,शुभम सिंह,राजेश पांडेय,आदेश मिश्र ने श्री शुक्ल जी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और गौरतलब हो कि आगामी रामलीला का मंचन 15 अक्तूबर से 24 अक्तूबर को दशहरा मेला होगा 25 अक्तूबर को प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष विराट कवि सम्मेलन का का आयोजन किया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments