मुंबई।साहित्यिक, सामाजिक,सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक राष्ट्रीय संस्था नव कुंभ साहित्य सेवा संस्थान के तत्वधान में आनलाइन वर्चुअल ब्राडकास्ट के माध्यम से फेसबुक लाइव रविवार दिनांक 16 जुलाई 2023 को सावन की फुहार कवियों के संग आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जयपुर राजस्थान के वरिष्ठ साहित्यकार एवं गीतकार गोविंद भारद्वाज ने की। विशिष्ट अतिथि कवियों में नागौर राजस्थान से उत्कृष्ट कवियत्री मीनाक्षी राजपुरोहित, विसवानी सीतापुर से ग़ज़लकार जुबेर बारिश जुबे एवं कासगंज उत्तर प्रदेश से युवा गीतकार गणेश यादव गौरव की विशेष उपस्थिति रही।मंच का संचालन संस्था के मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप ने की। उपस्थित सभी साहित्यकारों ने सावन की फुहार के संग चलते हुए खूबसूरत गीत ग़ज़ल मुक्तक एवं छंद की प्रस्तुति दी। कवि सम्मेलन के अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष भारद्वाज जी ने कहा दीप जी एवं उनकी संस्था ने खूबसूरत गुलदस्ता सजाया और यह पटल आजीवन इसी तरह सजता और महकता रहे। इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन संस्थापक प्रीतम श्रावस्तवी एवं सह-संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार राही ने की तथा तकनीकी व्यवस्था राष्ट्रीय सचिव धीरेंद्र कुमार धीर ने की ।
0 Comments